Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एलपीएस ग्रुप के संस्थापक स्व. बिमल प्रसाद जैन के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, 10 मार्च (हप्र) एलपीएस बौसार्ड के डायरेक्टर राजेश जैन के पिता एलपीएस के संस्थापक स्व. बिमल प्रसाद जैन का 93वां जन्मदिन दिल्ली रोड पर स्थित बीपी जैन स्किल डेवेलपमेंट सेंटर के प्रांगण में मनाया गया। एलपीएस बौसार्ड के मीडिया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में रविवार को दिल्ली रोड स्थित बीपी जैन स्किल डेवेलपमेंट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में संतों एवं अन्य लोगों के साथ जैन परिवार। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 10 मार्च (हप्र)

एलपीएस बौसार्ड के डायरेक्टर राजेश जैन के पिता एलपीएस के संस्थापक स्व. बिमल प्रसाद जैन का 93वां जन्मदिन दिल्ली रोड पर स्थित बीपी जैन स्किल डेवेलपमेंट सेंटर के प्रांगण में मनाया गया। एलपीएस बौसार्ड के मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि समारोह में शहर के व्यक्ति एवं साधु-संतों ने भाग लिया। महामण्डलेश्वर बाबा कपिल पुरी, सांपला से बाबा कालीदास महाराज, महामण्डलेश्वर बाबा कर्णपुरी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी रघविन्द्र भारती, बाबा सुखा शाह, ब्रह्मकुमारी आश्रम से बहन रक्षा के पावन सान्निध्य में स्व. बिमल प्रसाद जैन के पुत्र एवं एलपीएस बौसार्ड के निदेशक राजेश जैन, समाज सेवी उद्योगपति विजय जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता राज शर्मा, सुधीर जैन व परिवार के सभी सदस्यों ने स्व. बिमल प्रसाद जैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व दीप जलाये। इस अवसर पर जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान की स्तृति की गई व नमोकार महामंत्र का जाप किया गया। इस अवसर पर शहर में कई जगहों पर भण्डारे लगाये गये और सामाजिक संस्थाओं व आश्रमों में रह रहे लोगों को भोजन भी करवाया गया। एक ब्लड डोनेशन कैंप, स्वास्थ्य जांच शिविर, आंखों की जांच व दांतों की जांच के शिविर भी लगाये गये।

Advertisement

राजेश जैन ने कहा कि समर्थ के अनुसार हमें जरूरतमंदों की सहायता जरूर करनी चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी उद्योगपति विजय जैन, राजेश जैन, दीपा जैन, संध्या जैन, रीटा जैन, समृद्धि जैन, उमा शर्मा, राज कुमार शर्मा, सिद्धार्थ जैन, शेखर राज शर्मा, कोमल शर्मा, याशिका जैन, स्वास्तिका जैन, शिवाने जैन, चारू जैन, लवनया जैन, समाज सेवक राजीव जैन, शैलेंद्र जैन, सिद्धार्थ जैन, गौतम जैन, अनिल लोहिया, मधु जैन, अतुल जैन, अनिल जैन, सन्नी निझावन, सन्नी जैन, नरेशानंद, गौरव जैन, सरिता जैन, शांति जैन, सुभाष तायल, नरेश ढल, योगेश अरोड़ा, डा. अनिल शर्मा, विजय खुराना, रमेश रोहिल्ला, शीतल व शहर के गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Advertisement
×