ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

महर्षि वाल्मीकि भवन की रखी आधारशिला

गन्नौर (सोनीपत) (हप्र) : हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने शाहपुर तगा गांव में विधिवत ढंग से महर्षि वाल्मीकि भवन की आधारशिला रखी। कार्यक्रम महर्षि वाल्मीकि भवन कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया गया। भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री कोष से 5...
गन्नौर के गांव शाहपुर तगा में सोमवार को महर्षि वाल्मीकि भवन की आधारशिला रखते विधायक देवेंद्र कादियान।-हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत) (हप्र) :

हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने शाहपुर तगा गांव में विधिवत ढंग से महर्षि वाल्मीकि भवन की आधारशिला रखी। कार्यक्रम महर्षि वाल्मीकि भवन कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया गया। भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री कोष से 5 लाख रुपये की राशि पहले ही समिति को दी जा चुकी है। विधायक ने कहा कि भवन से समाज को धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के लिए स्थान मिलेगा। समिति की मांग पर मुख्यमंत्री कोष से राशि दिलाई गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। विकास कार्यों की गति और तेज की जाएगी। समिति अध्यक्ष मुकेश सौदा ने बताया कि बागवानी मंडी के लिए जमीन अधिग्रहण में मंदिर की जगह मंडी क्षेत्र में चली गई थी। इससे समाज को परेशानी हो रही थी। विधायक कादियान के प्रयासों से मंदिर की जगह का तबादला कर करीब 6 मरले जमीन दी गई है। वहां मंदिर निर्माण कार्य जारी है। इस मौके पर अशोक कुमार, संजय कुमार, श्रीप्रकाश, बॉबी, भगत सिंह, जयबीर, अनिल कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement