मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘फाउंडेशन-डे हमारी मेहनत, एकता और सपनों का प्रतीक’

दादा लख्मीचंद राज्य विश्वविद्यालय ऑफ परफॉर्मिंग एंड विज़ुअल आर्ट्स (डीएलसी सुपवा) के कुलपति डॉ. अमित आर्य ने कहा कि फाउंडेशन डे केवल एक तारीख नहीं, बल्कि हमारी मेहनत, एकता और सपनों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का...
रोहतक स्थित डीएलसी सुपवा में आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के हुनर को निहारते कुलपति डॉ. अमित आर्य। -हप्र
Advertisement

दादा लख्मीचंद राज्य विश्वविद्यालय ऑफ परफॉर्मिंग एंड विज़ुअल आर्ट्स (डीएलसी सुपवा) के कुलपति डॉ. अमित आर्य ने कहा कि फाउंडेशन डे केवल एक तारीख नहीं, बल्कि हमारी मेहनत, एकता और सपनों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का उत्सव रचनात्मकता, सौहार्द और साझा दृष्टि को समर्पित है। वह बुधवार को स्वतंत्रता दिवस से पहले विश्वविद्यालय में एक सप्ताह तक चलने वाले विशेष आयोजनों के शुभारंभ के अवसर पर विद्यार्थियों से रूबरू हो रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता से हुई, जिसमें विभिन्न फैकल्टी के 141 छात्रों ने भाग लिया। स्वतंत्रता दिवस थीम पर बने रंग-बिरंगे पोस्टरों ने छात्रों की कला और सोच को उजागर किया। बृहस्पतिवार को रंगोली प्रतियोगिता होगी, जबकि 14 अगस्त को फाउंडेशन डे पर नृत्य, रागिनी, नाटक, म्यूज़िकल बैंड, फैशन शो और कला प्रदर्शनी जैसे रंगारंग कार्यक्रम होंगे। इस मौके पर मीडिया, प्रशासन, साहित्य और सामाजिक क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां, 20 प्रमुख नागरिक और 40 से अधिक पूर्व छात्र भी शामिल होंगे। इस बार 15 अगस्त को एक विशेष पहल के तहत कुलपति के साथ माली, सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मचारी और अन्य सहायक स्टाफ भी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। डॉ. आर्य ने कहा कि तिरंगा हर उस व्यक्ति का है, जो विश्वविद्यालय की सेवा और देखभाल करता है। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. गुंजन मलिक, संकाय सदस्य और छात्र-स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement