पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने लिया संज्ञान, 3 पर केस दर्ज
भिवानी, 14 फरवरी (हप्र)
भिवानी में तीन युवकों ने घर के बाहर बंधे कुत्ते की डंडों से पीटकर हत्या कर दी। कुत्ते की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के संज्ञान लेने के बाद एक नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार भिवानी के न्यू भारत नगर में 3 लोगों ने कुत्ते को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसे गली में घसीटा। तीन-चार लोग मोटरसाइकिल पर आए। वह आते ही कुत्ते को डंडों से पीटने लगे। वहीं कुत्ते की मालिक अनिता द्वारा कुत्ते को न मारने के लिए कहा गया लेकिन वे नहीं माने और मारते रहे। इसके बाद अनिता ने उनकी वीडियो बनानी शुरू कर दी। आरोपी युवक कुत्ते को घसीटते हुए ले गए जिससे कुत्ते की मौत हो गई।
गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने इस मामले में संज्ञान लिया। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा था क्योंकि आरोपी के डर से पीड़ित पक्ष ने शिकायत वापस ले ली थी। संजय परमार ने कहा कि उन्होंने औद्यौगिक क्षेत्र पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दी। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी इस मामले में पुलिस अधिकारियों से बातचीत करके तुरंत केस दर्ज करने के लिए कहा। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।