Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल ने रोहतक से ठोकी ताल

रोहतक, 23 जुलाई (निस) विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नगर निगम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल ने रोहतक से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकमल सहगल। -निस
Advertisement

रोहतक, 23 जुलाई (निस)

विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नगर निगम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल ने रोहतक से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह कमल के फूल के साथ है और पार्टी जिसे भी रोहतक सीट से विधानसभा चुनाव का टिकट देगी, वह उसका साथ देंगे। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकमल सहगल ने कहा कि आज हर वर्ग सरकार की नीतियों से खुश है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जनहित में अनेक योजनाएं लागू की और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह भ्रामक प्रचार कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पूरी तरह से सजग है और विपक्ष के बहकावे में नहीं आएगी। उन्होंने दावा किया कि पूर्ण बहुमत से प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी। गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व डिप्टी सीनियर मेयर राजकमल सहगल ने कहा कि भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं है। इस अवसर पर पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, मनोनीत पार्षद अमित बंसल, जिला महामंत्री आशा शर्मा, अंकित शर्मा, पंकज छाबरा, मनोज सहगल, रोहित शर्मा, राहुल उप्पल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×