डंकी रूट से अमेरिका भागा पूर्व सरपंच गिरफ्तार
पुलिस की एंटी गैंगस्टर यूनिट ने पांच हजार के इनामी और पिपली गांव के पूर्व सरपंच रामनिवास को सोनीपत के जीटी रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। रामनिवास पर शराब ठेके के लिए रंगदारी मांगने और गोली चलवाने जैसे संगीन आरोप हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस उससे गोलीबारी में घायल हुए सेल्समैन और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं पर पूछताछ कर रही है। 29 जून 2023 को पिपली गांव में एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में दो पक्षों के बीच बैठक चल रही थी, तभी अचानक गोलीबारी हो गई। इस घटना में रामनिवास और एक सेल्समैन सुमित घायल हो गए थे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।
रेवाड़ी के रोझूवास निवासी अजय ने पुलिस को बताया कि उसने साझेदारी में पिपली में शराब का ठेका लिया था। उसी के सेल्समैन सुरेंद्र ने बताया कि पूर्व सरपंच रामनिवास ने रंगदारी मांगी थी और जान से मारने की धमकी दी थी। जब बातचीत के लिए बैठकी रखी गई, तो रामनिवास और सुमित के बीच कहासुनी के दौरान सुमित को गोली लग गई। रामनिवास के भाई ने दूसरे पक्ष के सात नामजद और 15 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। आरोप है कि रामनिवास पर हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उन्होंने दावा किया कि वे गांव में कॉलेज के पास शराब ठेका खुलने का विरोध कर रहे थे, जिससे रंजिश बढ़ी। वारदात के बाद रामनिवास फरार हो गया और डंकी रूट से पनामा होते हुए करीब 22-23 देशों का सफर तय कर अमेरिका पहुंच गया। वह 2023 से अमेरिका में रह रहा था और भगोड़ा घोषित किया जा चुका था।
हम पता लगा रहे हैं कि रामनिवास को अमेरिका भेजने में किन लोगों ने मदद की। उसके खिलाफ पहले ही इनाम घोषित था।
-अजय धनखड़, प्रभारी, एंटी गैंगस्टर यूनिट, सोनीपत