जाट शिक्षण संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह पालू का निधन
हिसार, 2 जुलाई (हप्र)
जाट शिक्षण संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह पालू का बुधवार को स्वर्गवास हो गया। वे पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और जिंदल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जाट शिक्षण संस्थान के प्रवक्ता एवं कार्यकारी सदस्य हर्ष बामल ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव गोरखपुर में 3 जुलाई गुरुवार को प्रात: 10 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सतपाल सिंह पालू ने जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान पद पर रहते हुए जाट शिक्षण संस्थान को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया। वे एक नेकदिल इंसान थे और सामाजिक कार्यों में सैदव अग्रणी रहते थे। उनका आकस्मिक निधन समाज केे लिए अपूर्णीय क्षति और दुखद है। सतपाल सिंह पालू स्व. कॉमरेड पृथ्वी सिंह गोरखपुरिया के छोटे भाई व सागर सिवाच (कोषाध्यक्ष, जाट एजुकेशनल सोसाइटी, हिसार) के पिता थे।