मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विजयादशमी पर्व पर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए पूर्व विधायक नरेश कौशिक

विजयादशमी पर्व और सेवा पखवाड़ा अभियान के समापन अवसर पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र में आयोजित विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। किला मोहल्ला स्थित लक्ष्मणदास बत्तरा पार्क में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना...
बहादुरगढ़ में कार्यक्रम में शिरकत करते पूर्व विधायक नरेश कौशिक व अन्य। -निस
Advertisement
विजयादशमी पर्व और सेवा पखवाड़ा अभियान के समापन अवसर पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र में आयोजित विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। किला मोहल्ला स्थित लक्ष्मणदास बत्तरा पार्क में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित शस्त्र पूजन और पथ संचलन कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया।

इसके साथ ही परोपकारी सभा द्वारा श्री महाबीर मंदिर में और हरदिल मिलाप सभा द्वारा किला मोहल्ला पार्क में आयोजित रावण दहन मेले के कार्यक्रमों में भी उनकी मौजूदगी रही। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से 2 अक्तूबर तक चलाए गए विशेष सेवा पखवाड़ा अभियान का समापन भी हुआ।

Advertisement

इस अवसर पर शहर के वार्ड-28 में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया, जिसका शुभारम्भ पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने किया। शिविर में 202 लोगों की आंखों की जांच की गई और 70 लोगों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए। वार्ड के लोगों और जरूरतमंदों ने इस पहल का भरपूर लाभ उठाया।

कार्यक्रमों के दौरान पूर्व विधायक नरेश कौशिक के साथ वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, पार्षद ज्योति पवन रोहिल्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र, पार्षद राजेश मकड़ौली, पार्षद अशोक शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंघल, जगदीश ऐलाहबादी और यशपाल गांधी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments