पूर्व विधायक ने चलाया सफाई अभियान
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अटेली कस्बे में बुधवार को नगर पालिका द्वारा सफाई कर्मियों के साथ पूर्व विधायक सीताराम यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष यतेंद्र राव और अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने हाथों में झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व नपा सचिव प्रशांत पाराशर ने किया। अटेली के चंपा देवी स्कूल और माडल संस्कृति स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।
इस मौके पर पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि स्वच्छता से बीमारियों से बचाव संभव है। उन्होंने प्रदेश सरकार के विशेष अभियान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता प्रयासों की सराहना की। नपा सचिव ने बताया कि 7 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में स्वच्छता और जनता में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर नपा उपप्रधान रामकिशन जांगड़ा, थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, बिरेंद प्रजापत, आनन्द शर्मा, अंशुल गोयल, मनफूल यादव, अजीत कलवाड़ी, सुरेश शर्मा और जेई मनीष यादव भी उपस्थित रहे।