आदमपुर में पूर्व विधायक ने किए विकास कार्यों के उद्घाटन
हिसार, 6 मई (हप्र)
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई ने आदमपुर में जारी अनेक विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सारंगपुर में 17 लाख से खेल स्टेडियम की चारदिवारी, सलेमगढ़ में 4 लाख 99 हजार की लागत से पक्षी विहार, खारिया में 20 लाख रूपए की लागत से ढाणियों के रास्ते निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। भव्य ने कहा कि आदमपुर और भजन लाल परिवार का रिश्ता राजनीतिक नहीं पारिवारिक है। भले ही गत चुनाव में कुछ मतों के मार्जन वे चुनाव नहीं जीत पाए, मगर आदमपुर की जनता और भजन लाल परिवार सदैव एक दूसरे के पूरक थे, हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का कोई हक नहीं बनता कि हरियाणा के हिस्से का पानी रोके। इस समय समय किसानों का बिजाई का समय चल रहा है। हरियाणा में पीने के पानी की भी किल्लत बढ़ रही है। राजनीति से ऊपर उठकर पंजाब को तुरंत हरियाणा के हिस्से का पूरा पानी छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजन लाल ने अपने कार्यकाल के दौरान एसवाईएल नहर का 98 प्रतिशत निर्माण करवाया और सुप्रीम कोर्ट तक इसको लेकर लड़ाई लड़ी। अगर एसवाईएल का पानी हरियाणा को मिल जाता तो आज ये दिक्कत नहीं आती।