सीएम सैनी से मिले पूर्व विधायक गोपाल कांडा
सिरसा (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख एवं पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद गोपाल कांडा ने बताया कि 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सिरसा आएंगे। आगामी 27 अप्रैल को सीएम सिरसा से डबवाली तक बढ़ते नशे और नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता के लिए साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान भाजपा के संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा भी मौजूद थे। सबसे पहले पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने नगर निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। सिरसा से लेकर पूरे हरियाणा में भाजपा की ऐतिहासिक विजय सीएम को बधाई देते हुए गोपाल कांडा ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत मुख्यमंत्री की नीतियों की जीत है। मुख्यमंत्री से गोपाल कांडा ने विशेष रूप से सिरसा में संकल्प पत्र के आधार पर विकास परियोजनाओं को शुरू करने की बात रखी। उन्होंने कहा कि सिरसा में मल्टी स्टोरी पार्किंग, गौशालाओं की आत्म निर्भरता के लिए विशेष योजना, सिरसा में सड़कों के सुधारीकरण और पेंडिंग विकास परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।