ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने महम हलके के बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा

पूर्व मंत्री एवं किसान नेता कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने रविवार को महम विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया और अधिक बारिश होने से किसानों की नष्ट हुई फसल का जायजा लिया। उन्होंने करीब एक दर्जन गांवों में खेतों...
महम विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पूर्व मंत्री व किसान नेता कृष्ण मूर्ति हुड्डा बाढ़ग्रस्त खेतों का जायजा लेते हुए। -हप्र
Advertisement

पूर्व मंत्री एवं किसान नेता कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने रविवार को महम विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया और अधिक बारिश होने से किसानों की नष्ट हुई फसल का जायजा लिया। उन्होंने करीब एक दर्जन गांवों में खेतों में कई-कई फुट पानी भरा हुआ देखा।

किसान नेता फरमाणा, बेडुआ, बड़ाली, कई भैणी, सैमन आदि गांवों में किसानों से मिले और उनकी नष्ट फसल को देखा। हुड्डा ने पानी निकासी के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात की और महम के एसडीएम से भी बात की ताकि किसानों के खेतों से पानी की शीघ्र निकासी हो सके और विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों की बारिश से नष्ट हुई फसल का उचित मुआवजा दिलाया जाए। सोमवार को पूर्व मंत्री सुबह रोहतक के उपायुक्त को मिलकर महम क्षेत्र के किसानों के नुकसान का ब्यौरा देकर किसानों को सहायता उपलब्ध करवाएंगे। कई गांवों की हालत बहुत ज्यादा खराब थी, जिन्हें तुरंत सहायता की जरूरत है।

Advertisement

बैडवा गांव के सरपंच सुभाष व पूर्व सरपंच राजमल सहारण ने बर्बाद फसल को दिखाया। पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा के साथ दीपक किलोई, सत्यवान मोर, राजकिशन बल्हारा भराण, वेद प्रकाश, गौरव हुड्डा एडवोकेट, रविंद्र, मंगत, साधुराम ठेकेदार, देवेंद्र हुड्डा, रामबीर, बलवंत फौजी, दलीप सिंह हुड्डा, रामबीर, बलवंत फौजी, दलीप सिंह हुड्डा व समुंद्र सिंह भी मौजूद रहे। किसान नेता ने कहा कि वे सीएम से मिलकर महम क्षेत्र के किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा दिलाएंगे।

Advertisement