पूर्व मंत्री भुक्कल ने किया झज्जर विस के जलभराव क्षेत्रों का दौरा
भारी बरसात के बाद झज्जर हल्के के गांवों में फैले जलभराव से ग्रामीण और किसान परेशान हैं। खेतों में खड़ी फसलें खराब हो गई हैं और कई जगहों पर गांवों की गलियों और घरों तक पानी घुस चुका है। इन्हीं हालात को देखते हुए झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने सोमवार को झज्जर विस के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा किया। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक झज्जर विस के गांव नवादा, कोन्द्राहवली, लीलाहेड़ी, मुंडाहेडा, अकेहडी़ मदनपुर, बिरहड़, लडायन और बिरोहड़ गांव पहुंची। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द पानी की निकासी करवाई जाए और लोगों को राहत दी जाए। विधायक ने कहा कि बरसात से ग्रामीण अंचल से लेकर शहर तक जलभराव ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। फसल खराब होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को समस्या का समाधान प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए।