उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बबली ने किया लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ
हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकूला से किया। इसका सीधा प्रसारण टोहाना नागरिक अस्पताल में आयोजित उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में दिखाया गया, जहां मुख्यातिथि के रूप में पूर्व विकास...
Advertisement
हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकूला से किया। इसका सीधा प्रसारण टोहाना नागरिक अस्पताल में आयोजित उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में दिखाया गया, जहां मुख्यातिथि के रूप में पूर्व विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मौजूद रहे।इस अवसर पर पूर्व मंत्री बबली व एसडीएम आकाश शर्मा ने विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने आमजन से संवाद करते हुए बताया कि इन स्टालों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों और विशेष रूप से महिलाओं व बच्चों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
बबली ने कहा कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना केवल आर्थिक सहायता देने तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की ऐतिहासिक पहल है। कार्यक्रम में नगर परिषद चेयरमैन नरेश बांसल, मार्केट कमेटी चेयरमैन जगजीत हुड्डा, डॉ. कुनाल वर्मा, विकास ललोदा, संजय रेवड़ी, प्रवीण गिल, जयभगवान काका सैनी सहित जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और सैकड़ों नागरिक मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement