ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पूर्व महंत शुक्राई नाथ रात के अंधेरे में मठ से फरार

नारनौंद (निस) : गांव कोथ कलां के दादा काला पीर मठ का विवाद पिछले काफी समय से चल रहा था। सातों पीरो ने महंत शुक्राई नाथ को गद्दी से हटाकर महंत जिताई नाथ को डेरे की गद्दी सौंप दी। बुधवार...
Advertisement

नारनौंद (निस) :

गांव कोथ कलां के दादा काला पीर मठ का विवाद पिछले काफी समय से चल रहा था। सातों पीरो ने महंत शुक्राई नाथ को गद्दी से हटाकर महंत जिताई नाथ को डेरे की गद्दी सौंप दी। बुधवार को महंत जिताई नाथ मठ में पहुंच गए। ओर चाबी संभाली। बुधवार की देर रात महंत शुक्राई नाथ मठ से गायब हो गए। उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से श्रद्धालुओं से भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की है।

Advertisement

गांव कोथ कलां के दादा काला पीर मठ में मठ नए महंत जिताई नाथ अपने श्रद्धालुओं के साथ बुधवार को मठ में पहुंचे। महंत जिताई नाथ में सबसे पहले मठ में पूजा पाठ किया। उसके बाद श्रद्धालुओं से मिले। महंत जिताई नाथ ने शांति की अपील करते हुए कहा कि सब लोग भाईचारे को बढ़ाने का काम करें डेरे की तरफ से भी शांति रखने की प्रार्थना की जाएगी। महंत शुक्राई नाथ सोमवार रात को फैसले के बाद मठ में आ गए और कहा था कि वह कुछ दिन यहीं से शांति की अपील करेंगे लेकिन बुधवार की रात को मठ से चले गए।

Advertisement