एचएसजीपीसी के पूर्व सदस्य के घर पर देर रात हमला, पुलिस से मांगी सुरक्षा
पूर्व मेंबर एवं सिख नेता सरदार सुखासागर ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के पूर्व सदस्य एवं गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के पूर्व प्रधान सरदार सुखसागर सिंह के डाबड़ा चौक स्थित आवास पर बृहस्पतिवार की देर रात हमला हुआ। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
सरदार सुखसागर के अनुसार, रात करीब 1:30 बजे 10 से 15 अज्ञात व्यक्तियों ने हथियारों के साथ उनके घर पर हमला किया और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि हमलावरों ने घर की तरफ आग के गोले (पटाखों के रूप में) फेंके और घर के पास स्थित हुड्डा न्यूट्रिशन नामक दुकान की छत से गोलीबारी की।
घटना का पूरा दृश्य वीडियो में रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें आरोपी धमकी देते और गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। सरदार सुखसागर ने बताया कि हमलावरों ने धमकी दी कि उन्हें ऑफिस या घर में बैठने नहीं दिया जाएगा और पूरे परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। उन्होंने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने पर आरोपी वहां से फरार हो गए।
इसके बाद जब उन्होंने संबंधित थाने में शिकायत दी। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उनकी जान को खतरा हुआ है। पहले भी पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के 2014 के आदेश और पुलिस अधीक्षक हिसार के 21 अप्रैल, 2014 के आदेश के तहत उन्हें सुरक्षा दी गई थी।
सरदार सुखसागर ने मांग की है कि इस मामले में हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी, दंगा और आग्नेयास्त्रों के प्रयोग के लिए संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार किए जाएं। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से उनके और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी गुहार लगाई है।