Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

साइक्लोथॉन के दौरान पूर्व राज्यपाल के बेटे मनीष सिंगला को पुलिस कर्मियों ने निकाला बाहर

सिरसा, 27 अप्रैल (हप्र) साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान मुख्य मंच के पास व्यवस्था बनाने में जुटे पुलिस कर्मियों ने पूर्व उपराज्यपाल के बेटे मनीष सिंगला को पंडाल से निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा में रविवार को भाजपा नेता मनीष सिंगला को कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोकते पुलिस कर्मी। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 27 अप्रैल (हप्र)

साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान मुख्य मंच के पास व्यवस्था बनाने में जुटे पुलिस कर्मियों ने पूर्व उपराज्यपाल के बेटे मनीष सिंगला को पंडाल से निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

इस मामले में सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया सहित भाजपा नेताओं ने भी निंदा की और इस मामले में डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।

जानकारी मुताबिक रविवार सुबह बरनाला रोड पर भगत सिंह खेल परिसर स्टेडियम से साइक्लोथॉन यात्रा निकाली जानी थी। वहां ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल के बेटे मनीष सिंगला भी पहुंचे। इसी दौरान वहां डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने की बजाय वहां से बाहर निकाल दिया। हालांकि मनीष सिंगला बिना कोई बहस किए वहां से चले गए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस प्रकरण के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। विधायक गोकुल सेतिया ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि प्रो. गणेशीलाल का परिवार बहुत प्रतिष्ठित परिवार है। आज जो सलूक प्रशासन द्वारा मनीष के साथ किया गया, उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी जगदीश चोपड़ा के बेटे अमन चोपड़ा ने वीडियो जारी कर कहा कि मनीष सिंगला के साथ जो व्यवहार किया गया है वो निंदनीय है, इस मामले में डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। वर्णनीय है कि मनीष सिंगला के पिता प्रो. गणेशीलाल की गिनती भाजपा के देश के कद्दावर नेताओं में होती है।

वे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं, इसके अलावा भाजपा व हविपा की सरकार के दौरान वे हरियाणा के मद्यनिषेध मंत्री रह चुके हैं। प्रो. गणेशीलाल ओडिशा के राज्यपाल भी रहे हैं।

Advertisement
×