पूर्व पार्षद कृष्ण सातरोड़ ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा
खरड़-अलीपुर में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व जिला पार्षद कृष्ण सातरोड़ ने बाढ़ प्रभावित गांव खरड़-अलीपुर का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों की बीच पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों का हालचाल जाना। ग्रामीणों ने बताया कि वे अपने स्तर पर ही बाढ़ के पानी से बचाव के इंतजाम कर रहे हैं प्रशासन की ओर से न तो बाढ़ के पानी को रोकने और उसकी निकासी के कोई इंतजाम किए जा रहे हैं और न ही सरकार व प्रशासन का कोई नुमाइंदा उनकी सुध लेने आया है। कृष्ण सातरोड़ ने बताया कि गांव खरड़-अलीपुर में बाढ़ के पानी ने गंभीर रूप ले लिया है। गांव के बड़े हिस्से में पानी लोगों के के घरों में घुस गया है। वहीं खेतों में फसलें पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूबकर बर्बाद हो चुकी हैं। किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। ग्रामीणों को अपने घरों की भी चिंता सता रही है क्योंकि अगर इसी तरह से भारी मात्रा में पानी आता रहा तो उन्हें घर-बार छोड़कर कहीं और शरण लेनी पड़ेगी। कांग्रेसी नेता ने कहा कि सरकार व प्रशासन को समय रहते बाढ़ से बचाव के प्रयास करने चाहिए थे लेकिन आपदा आने के बाद भी लोगों की कोई सुध न लेकर शासन-प्रशासन अपनी जिम्मेवारी से दूर भाग रहा है। सरकार व प्रशासन अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा के साथ निभाते हुए ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को दूर करने का पूर्ण प्रयास करने चाहिए।