पूर्व सीएम हुड्डा ने जेल जाने के डर से भाजपा की बनवाई सरकार : अभय
इनेलो सुप्रीमों चौधरी अभय सिंह चौटाला ने पूर्व सीएम हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि जेल जाने के डर से हुड्डा ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाई है। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने कांग्रेस के समय किसानों की...
इनेलो सुप्रीमों चौधरी अभय सिंह चौटाला ने पूर्व सीएम हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि जेल जाने के डर से हुड्डा ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाई है। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने कांग्रेस के समय किसानों की बेशकीमती जमीनों को कोडियों के भाव खरीद कर प्राइवेट सेक्टर को महंगे दामों पर बेचा है और किसानों के साथ धोखा किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि हुड्डा ने जेल जाने के डर से भाजपा के साथ साठगांठ की और तीसरी बार सरकार बनवाई।
इनेलो सुप्रीमों चौधरी अभय सिंह चौटाला सोमवार को जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरक्त करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई लोगों को इनेलो में शामिल किया।
अभय सिंह चौटाला ने दावा किया कि इन सभी ने कांग्रेस व जजपा छोडक़र इनेलो का दामन थामा।
इनेलो सुप्रीमों ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों को पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि 25 सितंबर को रोहतक में नई अनाज मंडी में होने वाली ताऊ देवीलाल की जयंती पर सम्मान रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लोगों में रैली को लेकर गजब का उत्साह है। चौटाला ने कहा कि भाजपा की कांग्रेस बी टीम है, जनहित से दोनो पार्टियों का कोई लेना देना नहीं है, जबकि इनेलो ही प्रदेश में लोगों की समस्याएं प्रमुखता से उठा रही है। उन्होंने कहा कि इनेलो की बढती लोकप्रियता देखकर पूर्व सीएम हुड्डा बौखला गए है और मानसिक अवसाद में चले गए हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बलवंत मायना, बलवान सुहाग, इन्द्र सिंह ढुल, डॉ. नफे सिंह लाहली, कृष्ण कौशिक, मंजीत कन्हेली प्रमुख रूप से मौजूद रहे।