विद्यालय में विभिन्न परिषदों का गठन
भिवानी, 23 मई (हप्र)
स्थानीय हलवासिया विद्या विहार के वरिष्ठ विभाग में छात्रों को वर्ष भर में होने वाली गतिविधियों में भाग लेने तथा उन्हें सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सहयोग देने हेतु कार्यभार सौंपने के उद्देश्य से विभिन्न परिषदों का गठन किया गया है।
विद्यालय में विषयानुसार बनाई गई परिषदें रामानुजन, कौटिल्य, संगीत परिषद, साहित्य सुधा संगम, परिवर्तन मंच, जगदीश चंद्र बोस, लर्न इंग्लिश थ्रू एंजॉयमेंट ग्रुप, साइबर क्लब, संस्कृत परिषद व रविंद्र कला परिषद के अंतर्गत छात्रों का विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया। सभी शिक्षकों और छात्रों की सहमति के अनुसार रामानुजन परिषद के कार्य प्रभारी आचार्य पुनीत परुथी, राजेश मोदी व आचार्या मोनिका महता ने कक्षा बारहवीं से पारिश साहू को कैप्टन, कक्षा ग्यारहवीं से तरुण को वाइस कैप्टन तथा कक्षा दसवीं से रिद्धि गुप्ता को सेक्रेटरी व विनायक को वॉइस सेक्रेटरी तथा कक्षा 12वीं से ओनिक को कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया।
कौटिल्य परिषद के कार्य प्रभारी आचार्य मनोज शर्मा, आचार्या कविता तंवर व अनीता ने कक्षा 12वीं से वैशाली को कैप्टन तथा कक्षा 12वीं से जय सिंघानिया को वाइस कैप्टन, कक्षा 12वीं से सुमित को सेक्रेटरी व कक्षा 12वीं से ध्रुव को उप सेक्रेटरी तथा कक्षा 12वीं से हितेन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया।
संगीत परिषद के कार्य प्रभारी संगीताचार्य गोविंद प्रताप मिश्रा ने कक्षा 12वीं से नमन को कैप्टन, कक्षा दसवीं से नंदिनी को वाइस कैप्टन, कक्षा 12वीं से सागर को सेक्रेटरी, कक्षा दसवीं से हर्ष को वाइस सेक्रेटरी तथा कक्षा 12वीं से चित्रेश को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
साइबर क्लब के कार्य प्रभारी आचार्य दीपक वशिष्ठ, आचार्या कुमारी किरण द्वारा कक्षा 12वीं से देवांश को कैप्टन तथा कक्षा 12वीं से यश को वाइस कैप्टन, कक्षा 11वीं से यशदीप को सेक्रेटरी और कक्षा दसवीं से आयुष को वाइस सेक्रेटरी तथा कक्षा 12वीं से आलोक को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।