मांगों को लेकर वन मजदूरों ने दिया धरना
वन विभाग मजदूर यूनियन हरियाणा राज्य कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को वन मजदूर यूनियन जिला कमेटी जींद ने वन मंडल कार्यालय पर धरना दिया, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान बलदेव कंडेला ने व संचालन जिला सचिव रामेश्वर भारद्वाज ने किया। जिला सचिव ने बताया कि हरियाणा सरकार किसान, मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियां बना रही है। जिस कारण इन तबकों में सरकार के प्रति भारी रोष है। जब से वन विभाग में मजदूर काम कर रहे हैं, तब से विभाग के अधिकारी सत्ताधारी पार्टियों के नेताओं के साथ मिलीभगत करके वन मजदूरों को परेशान कर रहे हैं और मजदूरों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्षों से काम करने वाले मजदूरों को तो काम से बेदखल किया जा रहा है, नए-नए ठेकेदार अपनी मर्जी से सत्ताधारी पार्टियों के चहेतों को काम पर रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को वन महोत्सव कैथल में होगा जिसमें मुख्यमंत्री शामिल होंगे और वन मजदूर अपनी मांगों का ज्ञापन देने कैथल जाएंगे। इसके बाद 22 में 23 अगस्त को वन मंत्री के आवास पर दो दिवसीय पड़ाव डालेंगे। आज के धरने में जयदेव शर्मा, धर्मबीर, सत्यनारायण, प्रकाश लाठर, तारों देवी, रामरती, बाला देवी, सुनीता, मुकेश आदि शामिल हुए।