खरावड़ में पेट्रोल पंप पर खाद्य आपूर्ति मंत्री नागर ने की छापेमारी, पेट्रोल-डीजल के मापदंड में गड़बड़ी पर पांच मशीनें सील
सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद पेट्रोल पंप पर होगी उचित कार्यवाही
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर में देर रात गांव खरावड़ के समीप एक पेट्रोल पंप पर औचक निरीक्षण। इस दौरान पेट्रोल पंप पर डीजल व पेट्रोल की नापतोल के मापदंड में गड़बड़ी मिली, जिस पर मंत्री ने पंप को सील करने के निर्देश दिए। साथ ही सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।
वीरवार को देर रात रोहतक से दिल्ली जाते वक्त गांव खरावड़ के समीप रियान पेट्रोल पंप पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नगर में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का पता चलने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मंत्री ने अपने सामने ही डीजल व पेट्रोल का माप तोल कराया तो उसमें कुछ गड़बड़ियां मिली।
इसके बाद मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को पंप सील करने के निर्देश दिए और साथ ही डीजल में पेट्रोल का सैंपल भेजने के लिए कहा है। मंत्री राजेश नागर ने बताया कि जांच के दौरान कुछ गड़बड़ी मिली है जिसके चलते पंप को सील किया गया है।