अटेली में 8 गौशालाओं को सौंपे 1.16 करोड़ की चारा अनुदान राशि के चेक
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के कार्यालय अटेली में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही गौशालाओं में गौमाता के रख-रखाव के लिए अनुदान राशि का वितरण शनिवार को किया गया। अटेली में कुल 8 गौशालाओं को 1 करोड़ 16 हजार सौ रुपए के चारा अनुदान राशि के चेक दिए गए।
श्रीकृष्ण बाल गोपाल गौशाला बिहाली को 18 लाख 79 हजार 650, श्री 108 बाबा हेमा दास गौशाला समिति भोजावास कनीना को 23 लाख 31 हजार 900, श्री बाबा स्वामी नाथ योग आश्रम खेड़ी को 10 लाख 76 हजार 850, श्री कृष्ण गौशाला समिति कनीना 23 लाख 89 हजार 50, जय बाबा दयाल धर्मनाथ गौशाला समिति धनौंदा 6 लाख 22 हजार 800, सेठ श्री चंद्रमल आदर्श गौशाला पथवारा नगर नारनौल 2 लाख 12 हजार 50, श्रीकृष्ण बाबा गौशाला माधोगढ़ 7 लाख 96 हजार 500, बागेश्वर महादेव गौशाला बागोत 6 लाख 38 हजार 100 रुपए चेक वितरित किए गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रदेश सरकार गौ संरक्षण और गौ संवर्धन के लिए लगातार काम कर रही है। प्रदेश में गौशालाओं को चारे के लिए वित्तीय अनुदान के साथ-साथ उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के नेतृत्व में दक्षिणी हरियाणा में विकास की गति तेज हुई है। वहीं इस मौके पर बाल गोपाल गोशाला बिहाली के प्रधान कैप्टन महावीर प्रसाद ने बताया कि पूरे हरियाणा प्रदेश में उनकी गौशाला से एक गौ माता दूध देने में प्रथम आई है और उनकी गौशाला से एक सांड पूरे हरियाणा में दूसरे स्थान पर आया है। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के का विकास यादव, गोविंद गोस्वामी, कृष्णा राजपुरा, अटेली नगर पालिका चेयरमैन संजय गोयल, भाजपा नेता इंद्रजीत यादव, दिनेश जैलदार, विक्रम सरपंच,पूर्व चेयरमैन विकास यादव, सतवीर सरपंच सजापुर, राजेंद्र चैयरमैन, मुकेश कुमार, प्रदीप तिगरा, वीरेंद्र, हरपाल, दीपक चौधरी, भरपूर साहब, वाइस चैयरमैन रमेश, बाछौद मंडल के अध्यक्ष मनजीत, प्रदीप सैनी जयप्रकाश मौजूद थे।