मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक वाल्मीकि के घर तक पहुंचा बाढ़ का पानी, एक दूसरे के इलाकों में पानी छोड़ने से तनाव

एक दूसरे के इलाकों में पानी छोड़ने से बवानीखेड़ा क्षेत्र में खेड़ी रोड़ पर रहने वाले किसानों तथा कस्बे के लोगों के बीच जबरदस्त तनाव बन गया। खेड़ी रोड़ पर बसे ढाणी के किसानों द्वारा मंगलवार को छोड़े गए पानी...
बाढ़ की चपेट में बवानीखेड़ा के भाजपा विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि का निवास स्थान। -हप्र
Advertisement

एक दूसरे के इलाकों में पानी छोड़ने से बवानीखेड़ा क्षेत्र में खेड़ी रोड़ पर रहने वाले किसानों तथा कस्बे के लोगों के बीच जबरदस्त तनाव बन गया। खेड़ी रोड़ पर बसे ढाणी के किसानों द्वारा मंगलवार को छोड़े गए पानी ने बवानीखेड़ा में हालात बिगाड़ दिए हैं। पानी का रुख सीधे शहर की तरफ हुआ और सबसे पहले विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि के घर के सामने पहुंचा। उनके घर और गली में डेढ़ फुट तक पानी भर गया है। देखते ही देखते पूरा इलाका पानी में डूब गया।

वार्ड सात में विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि की बस्ती पानी का दबाव इतना ज्यादा था कि बस्ती में एक मकान ढह गया। मलबे में एक लड़की घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

Advertisement

बवानीखेड़ा से खेड़ी गांव की तरफ जाने वाले रोड़ पर रह रहे किसानों ने अपने खेतों का पानी बवानीखेड़ा कस्बे की तरफ छोड़ दिया जिससे कस्बे के लोग भड़क उठे और उन्होंने बांध लगाकर पानी को रोकने का प्रयास किया जिससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

इस दौरान बड़ी मात्रा में पानी बवानीखेड़ा की और आ गया। काफी मान मनोव्वल के बाद किसान पानी रोकने को तैयार हुए।

बिजली निगम कॉलोनी में भी घुसा पानी, परिवारों ने किया पलायन

हालात इतने गंभीर हो गए कि बिजली निगम कार्यालय और उससे सटी कॉलोनी भी पानी की चपेट में आ गई। कॉलोनी में रहने वाले विजेंद्र फोरमैन, अमित लाइनमैन, मनदीप लाइनमैन और सुदर्शन लाइनमैन परिवारों सहित मजबूरन घर छोड़कर कस्बे के अलग-अलग वार्डों में रहने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी में तीन से चार फुट तक पानी जमा है। बिजली निगम का दफ्तर भी डूबने की स्थिति में पहुंच गया है।

बस्ती में पलायन, लोग घर छोड़ने को मजबूर पानी के लगातार बढ़ते स्तर से बस्तीवासियों में दहशत फैल गई। कई परिवारों ने अपना सामान निकालकर सुरक्षित जगहों पर शरण ली। घरों के अंदर पानी घुसने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

Advertisement
Show comments