बाढ़ प्रभावित किसानों को हरसंभव मदद मिलेगी : देवेंद्र कौशिक
गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे देवेंद्र कौशिक ने सोमवार को यमुना के बढ़े जलस्तर से प्रभावित पबनेरा घाट का दौरा कर किसानों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वस्त किया कि हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
कौशिक ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और उनकी परेशानियां हम सबकी साझा जिम्मेदारी हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने जिला उपायुक्त सुशील सारवान से फोन पर बात कर प्रशासन से प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन दोनों स्तर पर किसानों के साथ खड़े हैं और किसी को भी अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। भाजपा नेता ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में कटाव और जलभराव की स्थिति पर लगातार नजर रखने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर किसानों और बाढ़ पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग दें। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव कामरा, राजकुमार जांगड़ा और डॉ. हरी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।