बाढ़ प्रभावित किसानों को मिले नुकसान का मुआवजा : सतपाल ब्रह्मचारी
जुलाना के गांवों का सांसद ने किया दौरा
सोनीपत के कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने रविवार को जुलाना विधानसभा क्षेत्र के बरसाती पानी प्रभावित गांवों का दौरा कर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की कि प्रभावित किसानों को हुए नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा दिया जाए।
सांसद सतपाल ब्रह्मचारी रविवार सुबह जुलाना के उन गांवों में पहुंचे, जिन गांवों में बरसाती पानी अभी भी खेतों में भरा हुआ है। उन्होंने जुलाना के देवरड़, मालवी, करेला, झमोला, गढ़वाली खेड़ा, बराड़खेड़ा गांवों का दौरा किया। उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर, कांग्रेस नेता सुभाष अहलवात, दीपक पिंडारा, नवीन सांगवान आदि भी थे। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जींद जिले में सबसे ज्यादा नुकसान जुलाना विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बारिश से पहले बाढ़ रोकथाम के उचित इंतजाम नहीं किए, जिस कारण किसानों को बारिश से भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ रोकने में सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की कि बाढ़ प्रभावित किसानों को हुए नुकसान का जल्द से जल्द आकलन कर उन्हें उचित मुआवजा दे, ताकि किसान अपने खेतों में समय पर रबी की फसलों की बिजाई कर सकें। खेतों में भरे पानी की जल्द निकासी करवाने की मांग भी सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने की।

