बाढ़ प्रभावित किसानों को तुरंत दिया जाये मुआवजा
बारिश से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर बुधवार को जजपा ने एसडीएम सत्यवान मान को ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा, जजपा जिला प्रधान जोरा सिंह, पूर्व जिला प्रधान कृष्ण राठी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता बुधवार को लघु सचिवालय पहुंचे। एसडीएम सत्यवान मान को सौंपे ज्ञापन में जजपा नेताओं ने कहा कि इस बार मानसून की भारी बारिश से खेतों में खड़ी कपास की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। धान और दूसरी फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। जिन किसानों की फसल बारिश में खराब हो गई है, वह कहीं के नहीं रह गए हैं। अब उनके सामने रबी की बिजाई का संकट भी खड़ा हो गया है। जेजेपी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सत्यवान मान को बताया कि किस तरह धान और कपास के खेतों में अभी भी पानी खड़ा है और फसल बर्बाद हो चुकी है। ज्ञापन में सरकार से मांग की गई की बाढ़ से प्रभावित किसानों को उनकी फसलों के नुकसान का उचित मुआवजा तुरंत दिया जाए। सरकार को गूगल से सर्वे करवाकर किसानों को तुरंत मुआवजा देना चाहिए।