ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच युवक काबू

सिरसा, 11 जून (हप्र) बीती 4 जून, 2025 को रेलवे स्टेशन सिरसा के नजदीक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच लोगों को काबू कर लिया है, जबकि दो अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है। सिविल लाइन...
Advertisement

सिरसा, 11 जून (हप्र)

बीती 4 जून, 2025 को रेलवे स्टेशन सिरसा के नजदीक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच लोगों को काबू कर लिया है, जबकि दो अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है। सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि योगेश पुत्र मंगलाराम निवासी रानियां गेट सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 4 जून की रात्रि 9 बजे के करीब एक्टिवा स्कूटी पर सवार होकर अपने दोस्त को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए आया था। वापिसी में रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर जाते ही दो युवक खड़े दिखाई दिए, जिन्होंने उसको स्कूटी को रोकने का इशारा किया। जैसे ही उसने स्कूटी रोकी युवकों ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया शोर सुन कर चार-पांच लड़के और आए तथा उसे उठा कर झाड़ियां के अंदर ले जाकर मारपीट की। युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीन कर 300 रुपए गूगल पे पर ट्रांसफर कर लिए। मारपीट के दौरान चांदी का कड़ा व एक कान से चांदी की बाली तथा मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गए। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान लूट की घटना में संलिप्त पांच आरोपियों को काबू कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सतबीर सिंह, विनोद, अमित, सन्नी कुमार व केशव उर्फ काकू निवासियान चतरगढ़ पट्टी सिरसा के रूप में हुई।

Advertisement

Advertisement