बॉयलर फटने से पांच श्रमिक झुलसे, दो की हालत गंभीर
झज्जर के बेरी सब-डिवीजन में आने वाले गांव ढराणा की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से पांच श्रमिक झुलस गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की वजह लापरवाही थी या फिर कुछ और कारण रहे, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
थाना प्रभारी विकास कुमार और एसडीएम रेनुका नांदल ने जांच के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। घटना के पीछे कारण क्या रहे इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस व एसडीएम के अनुसार झज्जर जिले के कस्बा बेरी के ढराणा गांव में एक तारकोल की फैक्ट्री है।
इसी फैक्ट्री में टेस्टिंग का काम चल रहा था। उस दौरान कुछ श्रमिक भी काम कर रहे थे कि अचानक बॉयलर फट गया और इसकी चपेट में पांच श्रमिक आ गए। सभी को फैक्टरी प्रबंधन ने रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी के अनुसार मामले में बयान लेने के लिए पुलिस के जांच अधिकारी को रोहतक पीजीआई भेजा गया था, लेकिन मजदूरों के बयान देने में सक्षम न होने के चलते पुलिस वहां से वापस लौट आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।