मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बॉयलर फटने से पांच श्रमिक झुलसे, दो की हालत गंभीर

झज्जर में ढराणा गांव के अंदर घटी घटना, पीजीआई भेजा
झज्जर के ढराणा गांव में फैक्टरी में बॉयलर फटने की जगह पुलिसकर्मी जांच करते हुए। -हप्र
Advertisement

झज्जर के बेरी सब-डिवीजन में आने वाले गांव ढराणा की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से पांच श्रमिक झुलस गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की वजह लापरवाही थी या फिर कुछ और कारण रहे, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

थाना प्रभारी विकास कुमार और एसडीएम रेनुका नांदल ने जांच के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। घटना के पीछे कारण क्या रहे इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस व एसडीएम के अनुसार झज्जर जिले के कस्बा बेरी के ढराणा गांव में एक तारकोल की फैक्ट्री है।

Advertisement

इसी फैक्ट्री में टेस्टिंग का काम चल रहा था। उस दौरान कुछ श्रमिक भी काम कर रहे थे कि अचानक बॉयलर फट गया और इसकी चपेट में पांच श्रमिक आ गए। सभी को फैक्टरी प्रबंधन ने रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया।

थाना प्रभारी के अनुसार मामले में बयान लेने के लिए पुलिस के जांच अधिकारी को रोहतक पीजीआई भेजा गया था, लेकिन मजदूरों के बयान देने में सक्षम न होने के चलते पुलिस वहां से वापस लौट आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Show comments