जाट कॉलेज में पांच नए कोर्स इसी सत्र से शुरू
जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित जाट कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से तीन नए पीजी और दो नए यूजी कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। इनमें एमए राजनीति शास्त्र, एमए योगा...
Advertisement
जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित जाट कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से तीन नए पीजी और दो नए यूजी कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। इनमें एमए राजनीति शास्त्र, एमए योगा साइंस, एमएससी डाटा साइंस, बीए ऑनर्स साइकोलॉजी और बीए ऑनर्स सोशियोलॉजी शामिल हैं। इन कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने बताया कि सभी पीजी कोर्सों को मंजूरी मिल चुकी है और विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन कोर्सों से विद्यार्थियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। डॉ. राठी ने यह भी बताया कि कॉलेज में पहले से 10 स्नातकोत्तर कोर्स संचालित हो रहे हैं, जिनमें एम.ए. पत्रकारिता, अंग्रेजी, भूगोल, एम.कॉम, एमएससी गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और कंप्यूटर साइंस शामिल हैं।
Advertisement
Advertisement
×