किराये पर ली 5 लग्जरी गाड़ियां, फर्जी कागजात पर गिरवी, सरगना समेत गिरोह के 5 गुर्गे काबू
इसके बाद आरोपियों ने इन गाड़ियों के लिए जाली दस्तावेज तैयार कर उन्हें गिरवी रखा या बेच दिया, जिससे संजय को लगभग 36 लाख रुपये का नुकसान हुआ। इस पर थाना सिविल लाइन जींद में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(2), 316(2), 318(4), 319(2), 336(3), 338 और 340(1) के तहत मामला दर्ज किया गया।
उप निरीक्षक सचिन के नेतृत्व में पुलिस ने पहले पुनित को रोहतक से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों के नाम और ठिकानों का खुलासा किया। इसके बाद हिसार, भिवानी, रोहतक और चंडीगढ़ में दबिश देकर अन्य आरोपियों तनिष्क वासी हिसार, धर्मेन्द्र उर्फ सूखा वासी हिसार, सतीश कुमार उर्फ सुंदर वासी भिवानी और सरोज उर्फ सुमन तरड़ वासी भिवानी को काबू किया गया।
एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि यह गैंग संगठित तरीके से लोगों की गाड़ियां किराये पर लेकर जाली दस्तावेजों के माध्यम से गिरवी रखता या बेच देता था। उन्होंने आम जनता से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि वाहन किराये पर देने से पहले उचित पहचान और कागजात की सत्यता की जांच करना आवश्यक है।