Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किराये पर ली 5 लग्जरी गाड़ियां, फर्जी कागजात पर गिरवी, सरगना समेत गिरोह के 5 गुर्गे काबू

जींद सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार रेंटल के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी पुनित वासी हिसार सहित 5 गुर्गों को गिरफ्तार...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
जींद सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार रेंटल के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी पुनित वासी हिसार सहित 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से नकदी के अलावा कई लग्जरी वाहन, जाली दस्तावेज, कंप्यूटर और मोबाइल बरामद किए गए हैं।एसएचओ थाना सिविल लाइन पूजा ने बताया कि 3 सितंबर को जवाहर नगर निवासी संजय ने शिकायत दी थी कि वह ‘रॉयल कार सेंटर’ नाम से कार रेंटल का व्यवसाय करता है। उसकी स्कॉर्पियो, फॉरच्यूनर और फोर्ड एंडेवर सहित पांच वाहन आरोपी पुनित और उसके साथियों ने किराये पर लेकर चंडीगढ़ व अन्य स्थानों पर काम बताकर ले गए थे।

इसके बाद आरोपियों ने इन गाड़ियों के लिए जाली दस्तावेज तैयार कर उन्हें गिरवी रखा या बेच दिया, जिससे संजय को लगभग 36 लाख रुपये का नुकसान हुआ। इस पर थाना सिविल लाइन जींद में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(2), 316(2), 318(4), 319(2), 336(3), 338 और 340(1) के तहत मामला दर्ज किया गया।

Advertisement

उप निरीक्षक सचिन के नेतृत्व में पुलिस ने पहले पुनित को रोहतक से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों के नाम और ठिकानों का खुलासा किया। इसके बाद हिसार, भिवानी, रोहतक और चंडीगढ़ में दबिश देकर अन्य आरोपियों तनिष्क वासी हिसार, धर्मेन्द्र उर्फ सूखा वासी हिसार, सतीश कुमार उर्फ सुंदर वासी भिवानी और सरोज उर्फ सुमन तरड़ वासी भिवानी को काबू किया गया।

Advertisement

एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि यह गैंग संगठित तरीके से लोगों की गाड़ियां किराये पर लेकर जाली दस्तावेजों के माध्यम से गिरवी रखता या बेच देता था। उन्होंने आम जनता से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि वाहन किराये पर देने से पहले उचित पहचान और कागजात की सत्यता की जांच करना आवश्यक है।

Advertisement
×