मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भगवान श्री गणेश की पांच विशाल प्रतिमाओं को नहर से निकाला

सुनो नहरों की पुकार मिशन सदस्यों ने भगवान श्री गणेश की नहर में विसर्जित की गई पांच विशाल प्रतिमाओं को पानी से निकाल कर मूर्तियों का भूमि विसर्जन कर दिया। मिशन के संस्थापक मुख्य संरक्षक डॉ जसमेर सिंह ने बताया...
रोहतक की भालौठ सब ब्रांच नहर से भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं निकालते सुनो नहरों की पुकार मिशन सदस्य। -हप्र
Advertisement

सुनो नहरों की पुकार मिशन सदस्यों ने भगवान श्री गणेश की नहर में विसर्जित की गई पांच विशाल प्रतिमाओं को पानी से निकाल कर मूर्तियों का भूमि विसर्जन कर दिया। मिशन के संस्थापक मुख्य संरक्षक डॉ जसमेर सिंह ने बताया कि मिशन सदस्यों को पता चला कि लाढौत और किलोई गांव के बीच से गुजर रही भालौठ सब ब्रांच नहर में भगवान श्री गणेश की कई बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं पानी में विसर्जित की गई थी, जो कि अभी भी नहर में ही खड़ी है। प्रतिमाओं को निकालने के लिए डॉ जसमेर सिंह, शिक्षक दीपक छारा, साइकिलिस्ट मुकेश नानकवाल, रक्तदाता अजय हुड्डा, समाजसेवक ईश्वर दलाल, विद्यार्थी जतिन मलिक व अंशु नांदल वहां पहुंचे।

लगभग 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पांच बड़ी प्रतिमाओं को नहर के पानी से बाहर निकाल कर मूर्तियों का भूमि विसर्जन कर दिया गया। संरक्षक दीपक छारा ने बताया कि दो मूर्तियां 10 से 12 फीट की थी जिन पर बड़ी मात्रा में कपड़ों के साथ-साथ कई प्रकार के केमिकल और पेंट से श्रृंगार किया गया था। जोकि पानी का प्रदूषण बढा रही थी।

Advertisement

Advertisement
Show comments