Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कालांवाली नगरपालिका की पहली बैठक 4 को, तैयारियां अधूरी !

नगरपालिका कालांवाली में 4 अगस्त सोमवार को हाउस की पहली मीटिंग होने जा रही है। लेकिन इस बैठक को लेकर नगरपालिका प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्थाएं नहीं की गई है। नगरपालिका चुनाव को एक माह का समय बीतने के बावजूद नपा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कालांवाली नगरपालिका में बिना कुर्सियों के प्रधान का कमरा। -निस
Advertisement

नगरपालिका कालांवाली में 4 अगस्त सोमवार को हाउस की पहली मीटिंग होने जा रही है। लेकिन इस बैठक को लेकर नगरपालिका प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्थाएं नहीं की गई है। नगरपालिका चुनाव को एक माह का समय बीतने के बावजूद नपा प्रधान का कमरा भी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है। कमरे में प्रधान व पार्षदों के लिए बैठने के लिए कोई व्यवस्थाएं नहीं हो पाई है। जबकि चुनाव परिणाम आने के करीब 15 दिन बाद प्रधान व पार्षदों को शपथ दिलाई गई थी। हालांकि बरसात में टपकने वाली नपा भवन की टूटी छत की रिपेयरिंग का काम करवाया जा रहा है, जोकि शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले शपथ समरोह की जगह बदलकर साधारण तरीके से शपथ समारोह करवाया गया। अब नपा प्रधान व पार्षदों के लिए बैठने के लिए कुर्सियां तक उपलब्ध नहीं करवाई जा रही। साथ में चर्चाएं यह भी है कि कांग्रेस समर्थित प्रधान अपने बैठने की व्यवस्था ही नहीं करवा पाएं है, ऐसे में उनसे शहर के विकास की क्या अपेक्षाएं रखी जा सकती हैं। बैठक को लेकर सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड की समस्याएं जानकर एजेंडा तैयार कर रहे हैं। बैठक में बरसाती पानी की निकासी करवाने, सफाई, सीवरेज व स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था बेहतर बनाने, टूटी सड़कों की मरम्मत करवाने और नई बनाने, सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने, पेयजल किल्लत जैसी गंभीर समस्याओं पर चर्चा हो सकती है।

सचिव की कुर्सी पर बैठकर समस्याएं सुनते हैं प्रधान

Advertisement

नगरपालिका में प्रधान महेश गोयल के लिए कमरा तैयार नहीं हुआ है। नपा प्रधान महेश गोयल नपा सचिव गिरधारी लाल की कुर्सी पर आकर जनसमस्याएं सुनते है। इस दौरान नपा सचिव या तो प्रधान के साथ कुर्सी लगाकर बैठे रहते है या किसी अन्य कमरे में जाकर बैठ जाते हैं।

विकास के मुद्दों पर होगा काम : प्रधान

नपा प्रधान महेश गोयल का कहना है कि भेदभाव वाली कोई बात नहीं है। बैठक नगरपालिका में होगी। इसको लेकर प्रशासन खुद प्रबंध करवा देगा। बैठक में शहर की समस्याओं को लेकर चर्चा होगी और शहर के विकास को लेकर काम करवाया जाएगा।

Advertisement
×