Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रथम हरियाणा राज्य रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू

सोनीपत, 7 जून (हप्र) प्रथम हरियाणा राज्य रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता के शनिवार को रंगारंग आगाज हुआ। मलिक अकादमी में आयोजित प्रतियोगिता 10 जून तक चलेगी जिसमें राज्यभर से श्रेष्ठ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन पार्थ चावला, देव सिंगला,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में आयोजित प्रथम हरियाणा राज्य रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ कराते एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य अतिथि। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 7 जून (हप्र)

प्रथम हरियाणा राज्य रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता के शनिवार को रंगारंग आगाज हुआ। मलिक अकादमी में आयोजित प्रतियोगिता 10 जून तक चलेगी जिसमें राज्यभर से श्रेष्ठ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन पार्थ चावला, देव सिंगला, लक्ष्य मलिक व तन्मय मेहता ने अपने-अपने मुकाबले जीते। हरियाणा राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया तो डीएसपी विजिलेंस विपिन कादियान गेस्ट ऑफ ऑनर रहे।

Advertisement

ककरोई रोड स्थित मलिक अकादमी में शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अजय कुमार सिंघानिया ने बताया कि प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

इस दौरान जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव जगबीर सिंह छिक्कारा, हरेंद्र मलिक,

एजे राय, डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत व पार्षद नीतू दहिया आदि मौजूद रहे।

पुरुष सिंगल : पहले दिन के परिणाम

पुरुष सिंगल मुकाबलों में रोहतक के पार्थ चावला ने सोनीपत के कुणाल, हिसार के देव सिंगला ने पानीपत के जयदीप, फरीदाबाद के स्नेहिल कुमार ने यमुनानगर के दक्ष व रेवाड़ी के हार्दिक ने भिवानी के दिव्यांशु को हराया। कुरुक्षेत्र के तरुण ने सोनीपत के सौर्या, सोनीपत के मनोज ने भिवानी के रिक्की, फरीदाबाद के लक्ष्य सिंगल ने पलवल के तुषार, सोनीपत के लक्ष्य मलिक ने नारनौल के मयंक, हिसार के हर्षित नैन ने रोहतक के मोहित को हराकर अगले दौर में जगह बनाई। अंबाला के हर्षित ने गुरुग्राम के ध्रुव, सिरसा के तन्मय मेहता ने गुरुग्राम के निशांत, करनाल के अनिरुद्ध ने सोनीपत के तक्षक व रोहतक के साहिल नांदल ने सोनीपत के अभिषेक को हराया।

महिला सिंगल के परिणाम

रोहतक की चहक सहगल ने सोनीपत की हिमांशी, जींद की रूबल ने रोहतक की अक्षिता, रोहतक की अर्शिता ने हिसार की प्रीति व गुरुग्राम की दिव्यांशी ने सोनीपत की रक्षिता को हराया। गुरुग्राम की अनन्या ने कुरुक्षेत्र की मितांशी व सोनीपत की नैंसी ने फरीदाबाद की मनकीरत कौर को हराया। रोहतक की मनस्वी राणा ने सोनीपत की अवनी, फरीदाबाद की छवि ने गुरुग्राम की रिसिका, रोहतक की साइना काजल ने सोनीपत की नैंसी को हराया।

Advertisement
×