Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पहले कांग्रेस के दस साल का जनता को हिसाब दें पिता-पुत्र : कृष्णमूर्ति हुड्डा

रोहतक, 17 जुलाई (निस) पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि भाजपा से दस साल का हिसाब मांगने वाले पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा को पहले कांग्रेस के दस साल का...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 17 जुलाई (निस)

पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि भाजपा से दस साल का हिसाब मांगने वाले पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा को पहले कांग्रेस के दस साल का हिसाब जनता को देना चाहिए, क्योंकि सबकों पता है कि कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दस साल में हर वर्ग के लिए अनेक योजनाएं लागू की और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है, जबकि कांग्रेस के समय में भाई भतीजावाद व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था। भाजपा ने मैरिट के आधार पर युवाओं को नौकरी दी, जबकि कांग्रेस के समय पर्ची खर्ची का सिस्टम चलता था। कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि आज भाजपा सरकार की नीतियों से हर वर्ग पूरी तरह से खुश है। पूर्व मंत्री कृष्णमंत्री हुड्डा बुधवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फसल खराबा मुआवजे के नाम पर कांग्रेस सरकार ने अपने राज में दो-दो रुपए के चेक किसानों को बांटे थे जबकि भाजपा सरकार में किसानों को फसलों के उचित भाव के साथ किसान सम्मान निधि भी दी गई है। इतना ही नहीं केन्द्र सरकार ने देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, गांवों में घर-घर में शौचालय, आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक मुफ्त ईलाज, 12 राष्ट्रीय राजमार्ग बनाकर हर जिले को राष्ट्रीय मार्ग से जोड़ने, 127000 पक्की नौकरियां व कौशल रोजगार योजना के तहत एक लाख युवाओं को रोजगार सहित अनेक काम भाजपा सरकार ने किए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी और पूर्ण बहुमत से प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।

Advertisement

Advertisement
×