जींद में शनिवार को हुई कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की पहले दिन की परीक्षा में जिन हजारों बच्चों ने परीक्षा दी, उनका रिजल्ट जब भी आए, मगर जींद प्रशासन शनिवार को अपनी परीक्षा में जरूर पद हो गया। जिले में शांतिपूर्ण और कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच पहले दिन की परीक्षा संपन्न हुई। इसमें जींद के एसडीएम सत्यवान मान एक परीक्षार्थी के लिए बड़े संकटमोचक बने। शनिवार सुबह 8 बजे ही परीक्षार्थी जींद के डीएवी स्कूल, इंडस स्कूल, मोतीलाल स्कूल, राजकीय कॉलेज समेत दूसरे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। सुबह 10 बजे पहली शिफ्ट की परीक्षा शुरू हुई। 9.15 बजते ही सभी एग्जाम सेंटर्स के गेट बंद कर दिए गए थे। नकल रोकने के लिए जूते, महिलाओं और लड़कियों की चूड़ियां, पायल, घड़ी व धागे उतरवाकर ही उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री मिली।
एसडीएम सत्यवान मान बने संकटमोचक
जींद के एसडीएम सत्यवान मान शनिवार को सीईटी की परीक्षा की पहली शिफ्ट में एक परीक्षार्थी के लिए बहुत बड़े संकट मोचक बने। एक परीक्षार्थी सीईटी की परीक्षा देने के लिए जींद के राजकीय कॉलेज के परीक्षा केंद्र पहुंच गया, जबकि उसका परीक्षा केंद्र डिफेंस कॉलोनी का सरकारी स्कूल था। परेशान परीक्षार्थी पर एसडीएम सत्यवान मान की नजर पड़ी, तो उन्होंने अपनी बाइक पर परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पहुंचाया।