मनीषा हत्याकांड के खिलाफ निकाले कैंडल मार्च में फायरिंग
हांसी में भिवानी की मनीषा हत्याकांड को लेकर निकाले गए कैंडल मार्च में गोलियां चलने का वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवक हाथ में माइक लेकर लोगों को संबोधित कर रहा है। इसी दौरान वह सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अपशब्द कहता है।
इसके बाद युवक पिस्टल से लगातार 3 फायर करता है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत आई। पुलिस का कहना है कि इस वीडियो की जांच की जा रही है और वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान करवाई जा रही है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई होगी।
सोमवार को हांसी शहर में मनीषा केस को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया था। यह कैंडल मार्च शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया था। इसके बाद मार्च आयोजित करने वाले लोग जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर सामने आया। उसने माइक लिया और गुस्से में चिल्लाकर हरियाणा और देश के प्रमुख लीडरों का नाम लिया। इसके बाद कहा कि जो भी नेता हैं, वे समझ जाओ, ऐसे ही फायर होंगे। इतना कहकर युवक हवा में पिस्टल लहराता है और एक के बाद एक 3 फायर किये।
‘जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा आरोपी’
वीडियो को लेकर हांसी के सिटी थाना प्रभारी सदानंद ने बताया है कि युवक की पहचान करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो की लोकेशन, टाइम और सोर्स ट्रैक किया जा रहा है। वीडियो को कई बार शेयर किया गया है, इसलिए सही लोकेशन और समय की पुष्टि करना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर हथियार लहराना, हवाई फायर करना और गाली-गलौज करना गंभीर अपराध है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी युवक पर आर्म्स एक्ट, आईटी एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। सार्वजनिक स्थल पर इस तरह फायरिंग करने से न सिर्फ लोगों की जान जोखिम में डाली गई है बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी असर डाला गया है।