मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शोरूम में लगी आग, 40 स्कूटी जलीं

गांधी मार्केट में रविवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बीकानेर मिष्ठान के पास स्थित मलिक इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में अचानक आग लग गई। इस हादसे में करीब 40 स्कूटी और लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।...
Advertisement

गांधी मार्केट में रविवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बीकानेर मिष्ठान के पास स्थित मलिक इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में अचानक आग लग गई। इस हादसे में करीब 40 स्कूटी और लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर निवासी रमेश मलिक ने कुछ समय पहले ही यह शोरूम खोला था। रविवार शाम लगभग 5 बजे वह शोरूम बंद कर घर चला गया। कुछ देर बाद पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि स्टोर से धुआं और आग की लपटें उठ रही हैं। सूचना मिलते ही रमेश मौके पर पहुंचे और देखा कि शोरूम पूरी तरह आग की चपेट में था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई और आस पास के दुकानदार भी आग बुझाने में जुट गए।घटना की जानकारी मिलते ही बस स्टैंड चौकी इंचार्ज पीएसआई जोगिंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे।

Advertisement
Advertisement
Show comments