रोहतक गेट पर शिक्षण संस्थान में लगी आग
भिवानी, 14 जून (हप्र)
भिवानी के रोहतक गेट स्थित शिक्षण संस्थान आकाश इंस्टीट्यूट में शनिवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को फोन किया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पा लिया।
यह घटना सुबह लगभग सुबह करीब 7 बजे की है। उस समय शिक्षण संस्थान में कोई भी बच्चा या अध्यापक उपस्थित नहीं था, जिसके चलते बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रोहतक गेट पर एक शिक्षण संस्थान में आग लगने से धुआं काफी उठ रहा है, जिसके बाद वे तुरंत घटना स्थल पर दो फायर गाड़ियों सहित पहुंचे और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि यह आग द्वितीय मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के चलते वहां रखे मेज व कार्डबोर्ड में लगी थी, जिस पर जल्द काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना के समय सुबह जल्द होने के चलते शिक्षण संस्थान में कोई भी विद्यार्थी व अध्यापक उपस्थित नहीं था। इस घटना में कोई बड़ा आर्थिक नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि समय रहते आग की सूचना मिल गई थी, जिससे आग पर काबू पाया गया।