घरेलू उपकरणों की दुकान में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग
फतेहाबाद, 30 जून (हप्र)
शहर की ताऊ देवीलाल मार्केट में रविवार शाम को बिजली का घरेलू सामान बेचने वाली दुकान में आग लग गई। इससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया गया है।
भारत ट्रेडिंग कंपनी के संचालक विकेश कुमार ने बताया कि उनके पास 4 ब्रांडेड कंपनियों का सामान मिलता है। दुकान में उन्होंने 50 लाख रुपये से भी ज्यादा का सामान रखा हुआ था। रविवार रात को करीब ढाई बजे उन्हें पड़ोसी के माध्यम से पता चला कि दुकान में से धुआं निकल रहा है। इसके बाद वह अपने भाई के साथ दुकान पर पहुंचे और इसी बीच फायर ब्रिगेड के हेल्पलाइन नंबर पर भी सूचना दी गई। गाड़ी लेकर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे।
विकेश कुमार ने बताया कि करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। तब तक सामान जलकर नष्ट हो गया। आग बुझाने में दमकल विभाग की 4 गाड़ियां लेकर कर्मचारी जुटे रहे। दुकान मालिक व कर्मचारी सोमवार को भी दोपहर तक जला हुआ सामान दुकान से बाहर निकालने में लगे रहे।