फर्नीचर के गोदाम में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, दमकल ने कड़ी मशक्त से पाया काबू
रोहतक, 23 फरवरी (निस)
सुखपुरा चौक स्थित पावर हाउस के समीप एक फर्नीचर गोदाम में रविवार सुबह आग लग गई, जिससे गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान गोदाम में रखा गैस सिलेडर भी आग की चपेट में आने से फट गया। इससे गोदाम में बना शेड भी टूट गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया।
आग बुझाते हुए गोदाम का मालिक भी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए ले जाया गया। पुलिस के अनुसार अशोक ने बताया कि जींद रोड पर उसका फर्नीचर का गोदाम है, जिसमें सोफे व बैड आदि तैयार करने का काम किया जाता है। रविवार सुबह गोदाम पर काम कर रहे कारीगर ने उसे फोन कर सूचना दी कि गोदाम में आग लग गई है और सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया है।
सूचना मिलते ही वह तुंरत परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और कारीगरों के साथ मिलकर आग से सामान हटाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान सिर पर लोहे की चीज लगने से वह घायल हो गया।
अशोक ने बताया कि आग लगने के कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि गोदाम में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है। पुलिस भी आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।