मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद में दो जगह लगी आग, 9 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल राख

जींद, 17 अप्रैल (हप्र) जींद के दालमवाला गांव और जींद शहर की सीमा में गेहूं के खेतों में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लगभग 9 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों का आरोप है...
जींद के दालमवाला गांव में बृहस्पतिवार को खेतों में लगी आग में जली गेहूं की फसल। -हप्र
Advertisement

जींद, 17 अप्रैल (हप्र)

जींद के दालमवाला गांव और जींद शहर की सीमा में गेहूं के खेतों में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लगभग 9 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों का आरोप है कि बिजली निगम की लापरवाही के कारण उनकी फसल जली है, जिसे लेकर किसानों ने बिजली निगम के खिलाफ शिकायत भी दी है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार जींद के गांव दालमवाला से शाहपुर रोड की तरफ श्रीराग खेड़ा के खेतों में रात को बिजली की तारों से उठी चिंगारी के कारण आग लग गई। किसानों ने फायर ब्रिगेड और डायल 112 को फोन किया, लेकिन काफी देर तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची। आसपास के किसानों ने आग के चारों तरफ खेतों की ट्रैक्टर से जुताई कर आग को आगे फैलने से रोका। किसान ऐसा नहीं करते तो आग और ज्यादा खेतों तक पहुंच जाती और नुकसान बहुत ज्यादा हो जाता। गांव से भी किसान आ गए और पानी के ड्रम की सहायता से आग को बुझाने में जुट गए। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक आग के कारण 8 एकड़ फसल जल चुकी थी। श्रीराग खेड़ा गांव के किसान सुखबीर ने बताया कि उसकी 5 एकड़, किसान दलशेर की डेढ़ एकड़ और एक और किसान की दो एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल आग के कारण पूरी तरह से जल गई।

दूसरी तरफ जींद के रोहतक रोड पर गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब के खेतों में रात को एक बजे सफेदे का पेड़ बिजली की तार पर गिर गया। इससे उठी चिंगारी के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। गुरुद्वारा के सेवादार गुरविंद्र सिंह चौगामा ने बताया कि एक एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल और आठ एकड़ में गेहूं के फाने जलकर राख हो गए।

Advertisement
Show comments