फुटवियर फैक्टरी में आग, 13 गाड़ियों की मदद से 4 घंटे में बुझाया
एमआईई पार्ट-ए की फुटवियर फैक्टरी में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। घटना सुबह 9 बजे फैक्टरी खुलने से पहले हुई। आग फैक्टरी के ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट से शुरू हुई और फैक्टरी में मौजूद रबड़ व ज्वलनशील केमिकल के कारण...
Advertisement
एमआईई पार्ट-ए की फुटवियर फैक्टरी में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। घटना सुबह 9 बजे फैक्टरी खुलने से पहले हुई। आग फैक्टरी के ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट से शुरू हुई और फैक्टरी में मौजूद रबड़ व ज्वलनशील केमिकल के कारण तेजी से फैल गई। फैक्टरी कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन परिस्थितियां नियंत्रित नहीं हो सकीं। सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग की गंभीरता को देखते हुए पड़ोसी जिलों से भी फायर गाड़ियां बुलानी पड़ीं। कुल 13 गाड़ियों और 40 कर्मचारियों ने सवा चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शार्ट-सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
Advertisement
Advertisement
×