पशुओं को भगाने के मामले में तीन पशुपालकों पर होगी एफआईआर
नगर निगम ने मंगलवार को दिन में 40 बेसहारा पशुओं को पकड़ा वहीं रात्रि के समय 70 बेसहारा पशुओं को पकड़कर गौ-अभ्यारण भेजा गया। रात्रि अभियान के दौरान निगमायुक्त नीरज सेक्टर 14 पहुंचे इस दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त वीरेन्द्र सहारण भी मौजूद रहे।
निगमायुक्त ने बताया कि 1 अगस्त से अब तक लगभग 750 पशुओं को पकड़कर गौ-अभ्यारण भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात्रि के समय अभियान के दौरान टीम की रैकी करने वाले और पशुओं को भगाने वाले मामले में तीन के खिलाफ एफआईआर के लिए चौकी में शिकायत दी गई है। इस दौरान पुलिस विभाग की टीम, तहबाजारी इंचार्ज सुरेन्द्र शर्मा व उनकी टीम, यूनियन प्रधान सुरेन्द्र मौजूद रहे।
बेसहारा पशुओं पकड़ों अभियान के सह नोडल अधिकारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा पशुओं को पकडऩे का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिन के अलावा रात को भी पशुओं को पकडऩे का कार्य जारी रहा। नगर निगम द्वारा मंगलवार रात्रि 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक 70 पशुओं को पकड़कर गौ-अभ्यारण भेजा। सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस दौरान पशुपालक बाईक और कार द्वारा टीम की रैकी की जा रही थी और पशुपालकों ने पशुओं को भी भगाया।
वर्मा ने बताया कि करीब रात के 12 बजे 2 बाईक सवार पशुओं को भगाते हुए पकड़े गए। जिनकी एफआईआर के लिए शिकायत नई अनाज मण्डी पुलिस चौकी में दी गई और उन पशुपालकों का बाईक पुलिस द्वारा इनपाउड किया गया। करीब रात्रि 2:30 बजे एक पशुपालक पशुओं को भगा रहा था। पुलिस द्वारा उसे पकड़कर पड़ाव चौकी में दिया गया। वर्मा ने बताया कि इन तीनों पशुपालकों के खिलाफ टीम की रैकी करना, पशुओं को भगाना, सरकारी कार्य में बांधा डालना और अभ्रद व्यवहार करने की शिकायत दी गई है। इसके अलावा एक पशुपालक शराब के नशे में भी था।