‘आई लव रोहतक’ तोड़ने वालों के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर
जाट कॉलेज के बाहर लगे ‘आई लव रोहतक’ प्रतीक को तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई की है। 12 सितंबर को जाट कॉलेज के पास नगर निगम द्वारा लगवाए गए इस प्रतीक को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने अगले ही दिन तोड़ दिया था।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया है और अज्ञात दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी को भी नगर निगम की संपत्ति या शहर के सौंदर्यकरण को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डॉ. डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने यह भी बताया कि बुधवार को आई लव रोहतक का नया प्रतीक पुनः स्थापित किया गया है और इस बार प्रशासन ने सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं ताकि किसी भी पुनरावृत्ति की स्थिति में दोषियों की पहचान की जा सके।
नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे शहर की सुंदरता और धरोहर की सुरक्षा में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ की घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। आई लव रोहतक जैसे प्रतीक न केवल शहर की पहचान बढ़ाते हैं बल्कि रोहतक के सौंदर्यकरण में भी अहम योगदान रखते हैं। नगर निगम इस प्रकार की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।