मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल, मार्चपास्ट का किया निरीक्षण

नगराधीश प्रीति रावत ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह राष्ट्रभक्ति की गरिमा के साथ संपन्न होना चाहिए। वे बुधवार को दादरी नगर की नई अनाजमंडी परिसर में अंतिम पूर्वाभ्यास के समय अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित कर रही थीं।...
चरखी दादरी में बुधवार को फाइनल रिहर्सल के दौरान परेड का निरीक्षण करतीं नगराधीश प्रीति रावत। -हप्र
Advertisement

नगराधीश प्रीति रावत ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह राष्ट्रभक्ति की गरिमा के साथ संपन्न होना चाहिए। वे बुधवार को दादरी नगर की नई अनाजमंडी परिसर में अंतिम पूर्वाभ्यास के समय अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित कर रही थीं। इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह पर लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ध्वजारोहण करेंगे। फाइनल रिहर्सल के दौरान नगराधीश प्रीति रावत ने नई अनाज मंडी परिसर में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उनके साथ डीआइपीआरओ संदीप हुड्डा, डीएसपी सुभाष चंद्र, धीरज कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी विरेंद्र नारा भी उपस्थित रहे। नगराधीश ने ध्वजारोहण के बाद मार्चपास्ट का निरीक्षण किया और उसके बाद परेड की सलामी ली। इस मौके पर जो खामियां पाई गईं, उनको दूर करने के निर्देश दिए गए। राष्ट्रगान के साथ इस पूर्वाभ्यास का समापन हुआ।

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी

हांसी (निस) : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बुधवार को स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन हुआ। इस अवसर पर एसडीएम राजेश खोथ ने ध्वजारोहण किया व भव्य परेड का निरीक्षणयू किया। परेड की कमान पी.एस.आई कपिल देव ने संभाली। खोथ ने फाइनल रिहर्सल के उपरांत बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमा पूर्ण एवं धूमधाम से मनाने के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि परेड में पुलिस विभाग की पुरुष तथा महिला कर्मियों की टुकड़ियां, एक टुकड़ी गृह रक्षी विभाग से, एनसीसी जूनियर विंग एसडी मॉडर्न पब्लिक स्कूल हांसी , एनसीसी जूनियर विंग हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल हांसी, हिंदुस्तान स्काउट्स सीडीएस इंटर स्कूल मुंढाल तथा सीपीसी पीएमश्री मसूदपुर की टुकड़िया शामिल की गई है। समारोह में क्षेत्र के सात विद्यालयों की टीमों द्वारा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक विनोद भयाना मुख्य अतिथि होंगे।

बारिश होने स्थिति में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन राजकीय महाविद्यालय के सभागार में किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन तथा एसडीएम राजेश खोथ ने आज वैकल्पिक समारोह स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मुख्य समारोह स्थल की भांति ही सभागार में भी तमाम व्यवस्थाएं पूर्ण करके रखें।

Advertisement