डीएलसी सुपवा में फिल्म कार्यशाला शुरू
दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (डीएलसी सुपवा) और सिने फाउंडेशन हरियाणा ने 5 दिवसीय फिल्म कार्यशाला का आयोजन किया। प्रसिद्ध लेखक-निर्देशक अतुल गंगवार की पटकथा लेखन पर मास्टरक्लास से कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। अतुल गंगवार ने कहा...
Advertisement
दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (डीएलसी सुपवा) और सिने फाउंडेशन हरियाणा ने 5 दिवसीय फिल्म कार्यशाला का आयोजन किया। प्रसिद्ध लेखक-निर्देशक अतुल गंगवार की पटकथा लेखन पर मास्टरक्लास से कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। अतुल गंगवार ने कहा कि ठोस पटकथा के बिना श्रेष्ठ निर्देशन व छायांकन भी फिल्म को नहीं बचा सकता। कुलपति डॉ. अमित आर्य ने कार्यशाला को जिम्मेदार सिनेमा की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। वहीं कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक ने प्रतिभागियों को अवसर का अधिकतम लाभ उठाने को प्रेरित किया। सत्र का संचालन प्रो. राकेश योगी ने किया। आगामी दिनों में अभिनेता पवन मल्होत्रा, निर्देशक सुदीप्तो सेन और डॉ. अनूप लाठर भी संवाद करेंगे।
Advertisement
Advertisement
×