मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खेत में पानी की पाइप काटने पर झगड़ा, दो किसान अस्पताल में भर्ती

फतेहाबाद, 8 अप्रैल (हप्र) जिले के गांव भिरड़ाना में खेत में डाली गई पाइप काटने को लेकर हुए झगड़े में दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में 4...
फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में झगड़े में घायल किसान। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 8 अप्रैल (हप्र)

जिले के गांव भिरड़ाना में खेत में डाली गई पाइप काटने को लेकर हुए झगड़े में दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में 4 चार लोगों पर केस दर्ज किया है।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में गांव भिरडाना निवासी राजेश कुमार ने बताया है कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसने अपनी खेत ढाणी से ट्यूबवैल की पाइप दूसरे खेत में पानी लगाने के लिए दबा रखी है।

3 अप्रैल को खेत पड़ोसी सुनील कुमार ने अपने खेत में मोगा दबाने के लिए जेसीबी से गड्‌ढा किया था। आरोप है कि सचिन ने जान-बूझकर उनकी पाइप कस्सी से काट दी। इस पाइप लाइन के काटने के बारे में थाने में भी शिकायत दी थी। राजेश ने बताया है कि फिर 5 अप्रैल को वह अपनी ढाणी में था कि गांव के ही पवन कुमार ने उसे हाथ का इशारा करके उस जगह बुलाया, जहां से उसकी पाइप सचिन द्वारा काटी गई थी। पवन कुमार के इशारा करने पर वह और उसका भानजा गांव झलनिया निवासी अजेश वहां गए। पाइप कटी हुई देखकर वे भाई रामनिवास की ढाणी के पास खड़े थे, उसी समय सुनील कुमार व सचिन मोटरसाइकिल लेकर आए। सुनील ने मोटरसाइकिल से उतरते ही अपने हिस्सेदार रामेश्वर को आवाज लगाकर कस्सी लाकर देने को कहा। रामेश्वर ने कस्सी लाकर सुनील कुमार को दी।

इसके बाद सचिन ने अपने हाथ में लिया हुआ लोहे का कापा उनके भानजे अजेश के मारा, जो उसके बाएं हाथ पर लगा तथा सुनील ने कस्सी का वार उसके सिर में किया। राजेश कुमार के अनुसार, उसने व उसके भांजे ने शोर मचाया तो ढाणियों से महिलाओं को आता देखकर सुनील व सचिन वहां से जान से मारने की धमकी देकर चले गए। राजेश कुमार का आरोप है कि सुनील कुमार, सचिन, रामेश्वर व पवन कुमार ने साजिश करके उसे व उसके भानजे को चोटें मारी हैं।

Advertisement
Show comments