सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान का महत्वपूर्ण हिस्सा है तीज जैसे पर्व : प्रेमलता
महिलाओं ने झूला झूलकर व सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी कर लिया तीज पर्व का आनंद
नारी शक्ति के सम्मान में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट की ओर से महंत चरणदास महाराज के सान्निध्य में हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय तीज मेला महोत्सव रविवार को अपने पूरे उल्लास पर रहा।
पुजारी ध्यानदास महाराज व समाजसेवी रमेश सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक घनश्याम सर्राफ की धर्मपत्नी प्रेमलता सर्राफ बतौर मुख्यातिथि और नगर परिषद की चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। अतिथि महिलाओं ने मौजूद अन्य महिलाओं संग पारंपरिक उत्साह के साथ झूला झूलकर और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी कर तीज पर्व का आनंद लिया।
ट्रस्ट द्वारा महिलाओं के लिए कई मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था, जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता और लोक नृत्य प्रतियोगिता शामिल थीं। इस मौके पर महंत चरणदास ने कहा कि इस तीज महोत्सव का मुख्य उद्देश्य मातृशक्ति का सम्मान करना और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना है।
इस मौके पर प्रेमलता सर्राफ व डॉ. अनुराधा सैनी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा साबित होते है, जो परंपरा, उल्लास और सामुदायिक भागीदारी का एक सुंदर संगम प्रस्तुत करता है।